एक बात जो ज़िन्दगी बदल दे आपकी

में एक अच्छी कहानी लिखने जा रहा हूं। हमें यकीन है कि आप लोगों को बहुत पसंद आएगा। अगर आप लोगों को अच्छा लगे तो सपोर्ट जरूर करना

एक परिंदा था उसके पास कोई अपना घर नहीं था । और वह बहुत परेशान रहता था और सोचते रहता था कि मेरे पास कोई अपना घर होता तो में आराम की नींद सोता एक दिन की बात है कि परिंदा ने सोचा कि क्यूं ना एक घर बना लूं और ये सोच कर उसे नींद आ गई नींद में एक ख्वाब देखा कि में एक घर बना लिया हूं और अच्छी नींद से सोता हूं इतने में उनकी नींद खुली देखा के कुछ भी ऐसा नहीं हुआ है फिर परिंदा सबके यहां गया और सब के आंगन से बहुत मेहनत करके कूड़े को इकठ्ठा करके अपने लिए एक छोटा सा घर बनाया उस घर को बनाने में उन्हें बहुत दिन गुजर गए
फिर परिंदा उस घर में आराम से खुशी खुशी रहने लगा वो खुदा से फरयाद करने लगा या अल्लाह अब हम को आराम की जगह मिल गई अब कोई टेंशन की बात नहीं है
बहुत आंधी तूफान आ गया और उसका घर उजर गया बहुत मेहनत से बनाया था व घर अब व रहे तो कहां रहे फिर व परिंदा सोच में पर गई फिर व खुदा से रो रो कर हाथ उठा उठा कर खुदा से फरयाद करने लगा या अल्लाह आप ही ने मुझे घर बनाने का इल्म दिया था आप ही ने मेरा घर उजार दिए । ऐसे ही व हमेशा सोचता रहा और खुदा से फरयाद करता रहा पर व कभी नहीं घर बना पाया
इस कहानी का सबसे बड़ा निचोड़ यह है कि आपको आपके मां बाप जिसके साथ भी आप का रिश्ता तय की हो आप उसी के साथ उमर गुजार दीजिए नहीं तो पस्तावा होगा

Design a site like this with WordPress.com
Get started